HTML tutorial



विप्र फाउंडेशन की घोषणा,जोशी और व्यास को जिमेदारी














राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश जोन 1 बी के अध्यक्ष धनसुख सारस्वत ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की स्वीकृति और बीकानेर जोन प्रभारी भंवर पुरोहित के अनुमोदन के बाद किशन कुमार जोशी जिला अध्यक्ष और अमित व्यास को जिला संगठन महामंत्री पद पर आगामी दो वर्षीय संगठनात्मक कार्ययोजना के लिए विधिवत मनोनयन किया गया है।
जोन 1 बी के प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक हर्ष ने बताया कि प्रदेश कार्यकारणी की बैठक के उपरांत संगठन के क्रियाकलपो को आगे बढाने के क्रम मे और समाज के प्रति कर्मठता योग्यता समपर्ण भाव को देखते हुए संगठन की रीति नीति का अनुसरण करते हुए बीकानेर के जिला अध्यक्ष किशन कुमार जोशी और संगठन महामंत्री अमित व्यास की घोषणा की

राष्ट्रीय सरंक्षक विधायक ताराचंद सारस्वत (श्री डूँगरगढ़),राष्ट्रीय सरंक्षक मधु आचार्य,ज़ोन प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव भँवर पुरोहित,राष्ट्रीय सरंक्षक दीपक पारीक,राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट मुकेश रामपुरा, वीसीसीआई अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा सहित विफ़ा परिवार ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रसन्नता जताई और समाज और संगठन में मजबूती से कार्य करने की बात कही।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!