विप्र फाउंडेशन का महिला दिवस पर फागोत्सव और विप्र महिला गौरव सम्मान समारोह आयोजित

विप्र फाउंडेशन का महिला दिवस पर फागोत्सव और विप्र महिला गौरव सम्मान समारोह आयोजित
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में फागोत्सव व विप्र महिला गौरव सम्मान का आयोजन धरणीधर रंगमंच के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास,विमला दुकवाल, ममता शर्मा थी।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से विधायक जेठानंद व्यास ने की तत्पश्चात विप्र फाउंडेशन की महिला अध्यक्ष चंद्रकला आचार्य ने कार्यक्रम की शुरुवात करते महिलाओं की वर्तमान समाज में सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में होली के अवसर पर महिलाओं द्वारा फागोत्सव का भी आयोजन किया गया।

विधायक जेठानंद व्यास द्वारा महिला दिवस को एक विशेष अवसर बताया और समाज के विकास और गतिशीलता का मुख्य पहलू महिला है। जहां महिला सशक्त और सहज है वो समाज पिछड़ नहीं सकता। इस उद्घोषणा के साथ उपस्थित महिला शक्ति को शुभकामनाएं दी ।
फाउंडेशन की ओर स्वागत भाषण राष्ट्रीय सचिव एवं जोन प्रभारी भंवर पुरोहित द्वारा संगठन के क्रिया कलापों के बारे उल्लेख करते हुए बताया कि विप्र फाउंडेशन समाज हर वर्ग तक पहुंच बना रहा है। सामाजिक समरसता के तहत फाउंडेशन सिर्फ अब विप्र समाज तक सीमित नहीं है,वह समाज हर जरूरतबंद्ध व्यक्ति को सहायता देने हेतु तत्पर हैं।

सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में मुख्य अतिथि विमला ढूकवाल ने अपने विचार रखे और वर्तमान में महिला शक्ति का कदम से कदम मिलकर समाज और संस्कृति का विकाश में जो योगदान वर्तमान में महिला द्वारा जा रहा है। वह महत्पूर्ण हुआ इसी से सर्वांगीण विकाश संभव इसी धारणा पर विचार रखते हुए सभी महिलाओं को बधाई ज्ञापित की।

ममता शर्मा द्वारा महिलाओं द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में विकाश के जो कार्य किए जा रहे हैं उसमें महिला का विशेष योगदान है चाहे क्षेत्र कोई भी हो पर महिला आज के समय अग्रणी भूमिका में है।

महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में पदस्थापित महिलाओं को विप्र दुपट्टा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें डॉ मोनिका रंगा स्त्री रोग विशेषज्ञ, अनुराधा पारीक मनोचिकित्सक, अनीता शर्मा, डॉ दीपिका शर्मा आयुर्वेद चिकित्सक, डॉ ज्योति सारस्वत संगीत शिक्षिका, डॉ नगेंद्र बाला शर्मा आयुर्वेद चिकित्सक, डॉ दीपिका शर्मा होम्योपैथिक चिकित्सक, चंद्रकला सारस्वत अध्यापिका, ज्योति छंगाणी वाणिज्य कर अधिकारी, दवाई व्यवसायी सुधारनी सारस्वत के साथ अनेक विप्र महिला शक्ति का सम्मिलित थी। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन से मोनिका गौर द्वारा किया गया।

फाऊंडेशन की जिला अध्यक्ष चंद्रकला आचार्य द्वारा बताया कि महिला प्रकोष्ठ द्वारा धरणीधर मंदिर प्रांगण में इस अवसर पर होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें संगठन की महिला शक्ति द्वारा फाग उत्सव आयोजित किया गया और 108 किलो फूलों से भगवान को फाग खेलाई गई। महिला शक्ति द्वारा कार्यक्रम में भक्तिमय भजन की प्रस्तुत दी गई ।

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारणी से सचिव नारायण पारीक, कैलाश सारस्वत, बीकानेर जिला संगठन से अध्यक्ष किशन जोशी, संगठन महामंत्री अमित व्यास, उपाध्यक्ष जुगल शर्मा, बीकानेर महिला संगठन से नीतू आचार्य, लक्ष्मी कश्यप, कुसुमलता सारस्वत, शीला, ऋतु भदानी, अनुराधा आचार्य, प्रदेश युवा संगठन महामंत्री दिनेश ओझा,प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाईवाल, बीकानेर युवा जिला अध्यक्ष पंकज पीपलवा संगठन महामंत्री नवनीत पारीक महामंत्री युवराज व्यास,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश उपाध्याय,उपाध्यक्ष आईटी सौरभ शर्मा,उपाध्यक्ष दिनेश कुमार व्यास एवं फाउंडेशन से अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!