Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में आज वीआईपी का मूवमेंट है। जिसके चलते प्रशासन से लेकर भाजपा से जुड़े लोगों की एक्टिविटी तेज हो गयी है। दरअसल आज बीटीयू का दीक्षांत समारोह है। जिसको लेकर बीकानेर में आज अनेक वीआईपी पहुचेंगे। बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी (बीटीयू) का दीक्षांत समारोह आज दोपहर दो बजे युनिवर्सिटी के ई ब्लॉक में आयोजित होगा। जिसमें चार सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अलावा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा भी शामिल हो रहे हैं।
तृतीय दीक्षांत समारोह के दौरान बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) की 3014, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) की 1, बैचलर ऑफ डिजाइन (बी डिजाइन) की 8, डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की (पीएचडी) की 9, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की 735, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) की 223, मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक) की 90 सहित कुल 4080 डिग्रियों एवं 27 स्वर्ण पदको का राज्यपाल द्वारा विद्यार्थियों को वितरण किया जाएगा। समारोह ई ब्लॉक में होगा।