Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के बीच वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर बॉर्डर इलाकों पर एजेंसियों के साथ आमजन भी अलर्ट मोड़ पर है। जिसके चलते ही कल ग्रामीणों ने दो संदिग्ध को पकड़ा और पुलिस को सौंपा है। अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र के गांव राववाला में ग्रामीणों ने अनाथालय के नाम पर चंदा इक_ा करते दो संदिग्ध युवक पकड़कर पुलिस को सौंपा है।
ग्रामीणों ने बताया कि एक बोलेरो गाड़ी में दो संदिग्ध युवक जो गलियों में घूमकर चंदा व अनाज इक_ा करते हुए पकड़ा है। गाड़ी में चार-पांच अनाज से भरे कट्टे थे। सीमाजन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिल जानकारी मिली की राववाला गांव की गलियों में दो संदिग्ध युवक घर-घर घूमकर चंदा व अनाज इक_ा कर रहे हैं। सजब उनकी हरकत संदिग्ध लगने लगी तो दोनों को पकड़कर पूछताछ की। ग्रामीणों ने रणजीतपुरा पुलिस थाना अधिकारी राकेश स्वामी को इस संबंध में सूचना दी गई। उन्होंने हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र शर्मा पुलिस जाप्ता के साथ राववाला भेज तो ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।