Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकाने। कहते है कि पार्टी के लिए कार्यकर्ता ही सबसे अहम कड़ी होता है। ऐेसे बयान लगातार हर दल के नेता देते ही रहते है। आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सुबह ही बीकानेर पहुंच चुके है। रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम का जोरदार स्वागत किया। इसी को लेकर अब कुछ सैकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसको लेकर लगातार लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कांग्रेस के युवा नेता मनोज सहारण ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कार्यकर्ता आपका स्वागत करने आता है धक्का खाने नहीं। जिसके बाद सहारण के पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। हालांकि पूर्व सीएम जब स्टेशन से निकल रहे थे तो अत्यधिक भीड़ थी और इसी दौरान ये घटना हुई हालांकि बाद में उस कार्यकर्ता ने पूर्व सीएम के साथ सेल्फी ली और नारे भी लगाते हुए देखा गया।