वीएचपी की बैठक आहूत,कलक्टर को सौंपेगे ज्ञापन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विश्व हिंदू परिषद बीकानेर महानगर की बैठक रानी बाजार स्थित शकुंतला भवन में संपन्न हुई । बैठक में महानगर अध्यक्ष विजय कोचर का मार्गदर्शन विहिप की महानगर इकाई को प्राप्त हुआ ।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की नृशंस हत्याएं एवं उनहे परिवार सहित पलायन के लिए मजबूर किए जाने की कड़े शब्दों में भर्त्सना की ।
इसी क्रम में महानगर मंत्री राजेंद्र सोनी ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दंगों को रोकने में निष्क्रियता दिखाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदया से पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से सोमवार प्रात: 11 बजे कलेक्टर से किए जाने की घोषणा की ।
बैठक में बजरंगदल महानगर संयोजक बजरंग तंवर ने सर्वसमाज से इस गंभीर मुद्दे पर सोमवार को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया। बैठक में महानगर संरक्षक अशोक परिहार, महानगर सहमंत्री किशोर बांठिया , धर्माचार्य प्रमुख हरिकिशन व्यास सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!