Bikaner News संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के हाल
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आए दिन अव्यवस्थाओं के लिए सुर्खियों में रहने वाले पीबीएम अस्पताल से गंभीर लापरवाही सामने आयी है। जहंा पर आपातकालीन में मरीजों और उनके परिजनों के बैठने के लिए बने हॉल में गाडियां पार्क की गयी है। वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि पीबीएम की आपातकालीन में वाहन खड़े है वो भी एक दो नहीं बल्कि करीब आधा दर्जन के करीब। जो कि पीबीएम प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
आपातकालीन में खड़े वाहनों के पास ही मरीजों के लिए टॉयलेट बनाया गया है लेकिन जब वाहन आगे खड़े है तो फिर टॉयलेट कैसे जाएं। यह जगह मरीजों के परिजनों के बैठने और अन्य व्यवस्था के लिए बनायी गयी है लेकिन इस तरीके से खड़े वाहन पीबीएम की सुरक्षा,व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। ये गंभीर लापरवाही है क्योंकि आपातकालीन के ठीक सामने ही पार्किंग बनी हुई है।
ये वाहन किसके है इस बारे में तो जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन माना जा रहा है कि नाइट ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के ही ये वाहन है जो कि अंदर पार्क किए गए हैं। ये खुलेआम नियमों की अवमानना है। हालांकि बीते दिनों ही प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र ङ्क्षसह खींवसर ने अस्पताल का निरीक्षण किया था लेकिन निरीक्षण बाद के ये दृश्य पीबीएम प्रशासन की पोल खोल रहे है।