राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रामदेवरा जा रहे पदयात्रियों को वाहन द्वारा टक्कर मारकर चोटिल कर देने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर से बीकानेर की और करीब 15-16 किलोमीटर ज्याणी होटल के पास की है। जहां पर देर शाम को लूणकरणसर की और से बीकानेर आ रहे पदयात्रियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
जिसमें श्रीगंगानगर के रहने वाले आधा दर्जन लोगों के चोटें आयी है। जिनमें तीन पुरूष और तीन महिलाएं है और दो लोगों के फैक्चर बतााए जा रहे है। वहीं चार अन्य के चोटें आयी है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।