वीर तेजाजी की मूर्ति तोडऩे पर हंगामा,सड़क को किया जाम-veer tejaji

veer tejaji राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। वीर तेजाजी मंदिर में असमाजिक तत्वों द्वार मूर्ति तोडऩे को लेकर हंगामा हो गया। घटना जयपुर की है। जहां पर देर रात को असमाजिक तत्वों ने वीर तेजाजी मंदिर में मूर्ति को क्षतिगस्त कर दिया। सुबह जैसे ही इसकी सूचना मिली तो हंगामा हो गया। ङ्क्षहदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क को जाम कर दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने शनिवार सुबह प्रताप नगर एरिया में जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगा दिया।
सांगानेर थाना क्षेत्र में लगे जाम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक विकास चौधरी और रामनिवास गावडिय़ा भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जांच की मांग की। पुलिस अधिकारी प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश का प्रयास कर रहे हैं।मौके पर हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!