राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर के गणित विभाग द्वारा भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारत सरकार ने श्रीनिवास रामानुजन के 125वीं जयंती 22 दिसंबर, 2012 से राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी । महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने हेतु पिछले सात दिवस से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया । वैदिक गणित पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । भारतीय गणितज्ञों पर भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर के छात्र रत्न सिंह प्रथम स्थान पर रहे। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कनुप्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो नरेंद्र नाथ , प्रो मातृदत शर्मा व गणित विभागाध्यक्ष संजय ईसर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।
राष्ट्रीय गणित दिवस पर हुई विभिन्न गतिविधियां
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment