दस दिनों में भरे जाएंगे रिक्त पद,विधायक भाटी ने उठाई मांग

चिकित्सा मंत्री से मिले विधायक अंशुमान 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बुधवार को जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से मुलाकात की। उन्होंने बज्जू में स्वीकृत उप जिला अस्पताल के लिए आईजीएनपी द्वारा स्वीकृत भूमि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिग्रहित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आईजीएनपी द्वारा उप जिला अस्पताल के निर्माण के लिए 25 बीघा भूमि आवंटन की एनओसी जारी कर दी गई है।

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसका कब्जा ले लिया जाए, जिससे भवन निर्माण की कार्यवाही जल्दी ही शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उप जिला अस्पताल बनने से सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा मंत्री ने इस पर शीघ्र कार्यवाही का विश्वास दिलाया। विधायक भाटी ने देशनोक और गडिय़ाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नत करने का आग्रह किया और कहा कि इससे दोनों क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ और अधिक बेहतर तरीके से मिल सकेगा।

 

उन्होंने कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सभी 108 चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों को भरने और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने की बात कही। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि अगले दस दिनों में रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य साथ रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!