यूटर्न पर यूटर्न,नियुक्तियां रूकी और रूक गए आदेश

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में लगातार यूटर्न का खेल जारी है। कभी सरकारी आदेश वापस लिए जा रहे हैं तो कभी नियुक्तियां टाली जा रही है। लगातार ऐसे आदेशों से शासन के साथ-साथ आमजन में भी चर्चाएं तेज है कि आखिर किनके आदेशों पर यह आदेश हो रहे हैं और यूटर्न लिए जा रहे हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा लगातार पर्ची की सरकार का आरोप लगाते रहे है।
बीते दिनों पर नजर डाले तो कई सरकारी आदेश आए और कुछ ही घंटो में वापस हो गए। जिसको लेकर सरकार में बैठे नेता भी असमंजस में है कि आखिर ऐसे कैसे हो रहा है। डीएलबी हो या फिर शिक्षा विभाग। दोनेा ही जगहों पर ऐसे आदेश हुए और कुछ ही घंटो में वापस ले लिए गए।
बीते दिनों डीएलबी द्वारा प्रदेशभर के निकायों में नियुक्तियां की गई लेकिन कुछ ही घंटे में वापस हो गई। जिसके बाद जानकारी सामने आई कि आदेशों में त्रुटि थी। इसलिए वापस लिए गए है। अंदर खाने तो यह चर्चा भी है कि इन नियुक्तियों में स्थानीय स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के कारण आदेश रद्द कर दिए गए।
जिसके बाद आज मंगलवार को शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने तीन लगातार आदेश जारी किए। जिनमें प्रिंसिपल और टीचरों के स्थानंतरण के आदेश थे लेकिन कुछ ही देर में ये आदेश भी वापस ले लिए। निरस्त करने का आदेश जारी किया गया। जिसमें 40 प्रिंसिपल के आदेश थे। उनमें से 39 प्रिंसिपल दौसा क्षेत्र से जुड़े थे। जहां पर उपचुनाव होने है। इसको लेकर बाबा किरोड़ी ने भी आपत्ति जताई थी ।ऐसे में साफ है कि अधिकारियों और मंत्रियों के बीच सामंजस्य में कमी है। जिसके चलते आदेशों पर यूटर्न लिया जा रहा है। जो कि विभागों के साथ-साथ सम्बंधित मंत्री के लिए सोचनीय विषय है ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!