Bikaner News पीबीएम में विवाद को लेकर बड़ा अपडेट
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आए दिन मरीजों और डॉक्टर के बीच विवाद को लेकर सुर्खियों में रहने वाले संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में नर्सिग स्टॉफ के बीच विवाद की खबर ने तूल पकड़ लिया है। मामला पीबीएम के बच्चा अस्पताल में ड्यूटी लगाने को लेकर हुआ था। दरअसल गुरूवार को बच्चा अस्पताल में ड्यूटी लगाने को लेकर विवाद हुआ।
जिसमें नर्सिग एसोसिएशन ने अध्यक्ष पर मारपीट करने और अभद्रता करने का आरोप लगाए। जिसेक बाद एक पक्ष ने रिपोर्ट दी कि अध्यक्ष रविन्द्र कुमार को पद से हटाया जावे। इसको लेकर पीबीएम अधीक्षक सुरेन्द्र वर्मा से भी लोग मिले और कहा कि अध्यक्ष को पद से हटाया जावे। नर्सिग स्टॉफ के लोगों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी देते हुए प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी के साथ वार्ता हुई।
अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है कि प्राचार्य एसपी मेडिकल कॉलेज गुंजन सोनी ने यूटीबी नर्सिग ऑफिसर एव अध्यक्ष पीबीएम नर्सिग एसोसिएशन रविन्द्र कुमार को कार्यमुक्त कर दिया गया है। बता दे कि इसको लेकर कार्य बहिष्कार कर धरना दिया जा रहा था।
हालांकि जब हमने रविन्द्र कुमार के पदमुक्त करने को लेकर प्राचार्य गुंजन सोनी से बातचीत की तो सोनी ने जांच चलने की जानकारी दी और कार्यमुक्ता को लेकर कुछ भी बचते रहें। नर्सिंग स्टॉफ से जुड़े कई लोगों ने हमें बताया कि रविन्द्र कुमार कोकार्यमुक्त कर दिया गया है।