राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते लम्बे समय से बीकानेर संभाग से लगने वाले पाकिस्तान बॉर्डर से लगातार हेरोइन की तस्करी हो रही है। कुछ दिनों पूर्व ही बीकानेर पुलिस ने करीब दो किलो हेरोइन जब्त की थी। वहीं श्रीगंगानगर में करीब एक महीने पहले हेरोइन मंगवाने वाले हैंडलर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ङ्क्षहदुमलकोट पुलिस ने की है। पुलिस ने गांव चार सी ओड़की के रहने वाले गुरमेज सिंह पुत्र जीतसिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर इसे पंजाब में सप्लाई करने वाले तस्करों की मजबूत कड़ी के रूप में काम कर रहा था।
आरोपी को एक बार हेरोइन मंगवाने के लिए 50 हजार रुपए देने का लालच दिया जाता था। उसे 16 अक्टूबर की रात हेरोइन रिसीव करने और इसे पंजाब पहुंचाने की एवज में बीस हजार रुपए एडवांस दिए गए थे।
आरोपी ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर इसे पंजाब में सप्लाई करने वाले तस्करों की मजबूत कड़ी के रूप में काम कर रहा था।