अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने लिया यूटर्न,बदला अपना बयान





राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। अमेरिका राष्ट्रपति के मध्यस्थता के ट्वीट को लेकर देशभर में पीएम मोदी और विदेश मंत्रालय पर लगातार सवाल उठे। जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेस में जानकारी दी कि भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच ही बातचीत हुई है,किसी ने मध्यस्थता नहीं की।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

अमेरिका के राष्ट्रपति लगातार मध्यस्थता करवाने के नाम का दावा करते हुए क्रेडिट लेते रहें लेकिन अचानक ही ट्रंप ने अपने बयान से पलटी मार ली है। ट्रंप ने पहली बार माना है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर नहीं कराया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मध्यस्थता नहीं कराई। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान समस्या सुलझाने में मदद की,अब वह खुद कह रहे हैं कि मैंनें सीजफायर नहीं कराया लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैंने मदद जरूरी की।

ट्रम्प ने कहा, ‘मैं ये नहीं कहता कि ये मैंने किया, लेकिन ये पक्का है कि पिछले हफ्ते भारत-पाकिस्तान के बीच जो हुआ, मैंने उसे सैटल करने में मदद की। भारत-पाकिस्तान के बीच और भी भयावह हो सकता था। दोनों देशों ने अचानक मिसाइल दागना शुरू कर दिया और हमने सब सैटल कर दिया।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!