You are currently viewing बाबा किरोड़ी के फोन टैप को लेकर विधानसभा में हंगामा

बाबा किरोड़ी के फोन टैप को लेकर विधानसभा में हंगामा

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मंत्री बाबा किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग को लेकर आज विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेसी विधायक इसके विरोध में काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे। जहां पर विधानसभा शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किरोड़ी के फोन टैपिंग का मुद्दा उठाया। जूली ने कहा कि कैबिनेट मंत्री का फोन टैप हो रहा है। एक मंत्री, मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहा है। मुख्यमंत्री का इस्तीफा होना चाहिए। जूली की मांग को लेकर अध्यक्ष ने प्रश्नकाल में अनुमति नहीं दी।
स्पीकर ने कहा कि पहले प्रश्नकाल चलने दीजिए। इसके बाद नाराज कांग्रेस विधायकों ने वैल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। शुक्रवार को राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर बहस का अंतिम दिन है। आज ही पहले नेता प्रतिपक्ष फिर मुख्यमंत्री बोलेंगे। कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस विधायकों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह चोरों की जमात है। इस बीच कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी जारी है।
बता दे कि कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर अपनी सरकार पर आरोप लगाए हैं। जयपुर में मीणा ने कहा कि- मेरे लिए सीआईडी लाई जा रही है और मेरा फोन टैप हो रहा है। कृषि मंत्री लगातार अपनी सरकार पर हमलावर रहे हैं। वे पिछली दो कैबिनेट मीटिंग में भी नहीं गए और न ही विधानसभा जा रहे हैं। किरोड़ीलाल मीणा को लेकर पहले से विपक्ष सरकार पर हमलावर है। उनके नए आरोप विधानसभा में भी मंत्रियों की चुनौती को बढ़ाएंगे।