फेसबुक पर महिला की फोटो अपलोड़ करना पड़ा महंगा,चढ़ा पुलिस के हत्थे





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए फेसबुक पर महिला की फोटो अपलोड़ करने की खबर सामने आयी है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से मामले की जंाच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला अनूपगढ़ क्षेत्र के संगरिया से जुड़ा है। इस सम्बंध में 8 मई को महिला ने शिकायत देते हुए बताया था कि अज्ञात व्यक्ति उसकी तस्वीर का दुरूपयोग करते हुए एक फेसबुक अकाउंट पर लगा दी। जिससे उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान हो रहा है।

HTML tutorial

 

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कॉन्स्टेबल हिमांशु सुथार और मुकेश सोनी की टीम को जांच सौंपी। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि फर्जी फेसबुक अकाउंट पवन कुमार द्वारा संचालित किया जा रहा था। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने फेसबुक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के उद्देश्य से महिला की फोटो का इस्तेमाल किया।

 

पुलिस ने आरोपी पवन कुमार को संगरिया से गिरफ्तार कर लिया है और उसके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!