तुरंत प्रभाव से गूगल क्रोम को करें अपडेट अन्यथा चोरी हो सकती है पर्सनल जानकारियां,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने गूगल क्रोम के लिए उच्च गंभीरता की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी का कारण ब्राउजऱ में कई खामियां हैं, जिनसे खतरा बढ़ सकता है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये खामियां बाहर बैठे साइबर अटैकर्स को कमजोर सिस्टम पर अपने मनचाहे कोड चलाने की अनुमति दे सकती हैं, जिससे वे डिवाइस तक पहुंच बना सकते हैं और आसानी से लोगों की पर्सनल जानकारियां चुरा सकते हैं।

हैकर्स इस कमजोरी का फायदा उठाकर संवेदनशील यूजर डेटा जैसे कि पासवर्ड, बैंकिंग की जानकारी, एड्रेस और अन्य पर्सनल जानकारियों तक गैर-कानूनी तरीके से पहुंच सकते हैं। इससे वित्तीय धोखाधड़ी और अन्य सुरक्षा संबंधी जोखिमों का खतरा बढ़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह कमजोरियां क्रोम के एक्सटेंशन और “टाइप कन्फ्यूजन जैसी अनियमितताओं से उत्पन्न होती हैं, जिससे हमलावर ब्राउजऱ की सिक्योरिटी को बायपास कर सकते हैं।

जो यूजर गूगल क्रोम के विंडोज और मैक के 130.0.6723.69/.70 और लाइनेक्स के 130.0.6723.69 से पहले के वजऱ्न उपयोग कर रहे हैं, वे इन खामियां से प्रभावित हो सकते हैं। सभी यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने क्रोम ब्राउजऱ को जल्दी से अपडेट करें, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। क्रोम के लेटेस्ट 130 वजऱ्न में ये खामियां नहीं हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!