HTML tutorial

यूपी पुलिस ने लाखों की ठगी में पकड़ा बीकानेर के युवक को,आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर की थी ठगी





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई यूपी की वाराणसी साइबर क्राइम टीम ने की है। पुलिस टीम ने 27 लाख की ठगी के मामलें सूरतगढ़ में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक आरोपी खाजूवाला का रहने वाला है। पुलिस ने आशीष बिश्नोई निवासी नई मंडी घडसाना,हरिश निवासी खाजूवाला, प्रिंस खोड़ निवासी पीलीबंगा और मनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कई फोन और सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं। यूपी साइबर टीम ने 1100 किलोमीटर की दूरी तय कर आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।
इस सम्बंध में वाराणसी के साइबर थाने में अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर में कहा गया है कि ऑनलाइन माध्यम से आशीष से संपर्क हुआ। आशीष ने अजय को बड़े लाभ का लालच देकर ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा लगाने को कहा। इसके बाद, आशीष ने अजय से लगभग 27 लाख रुपए की ठगी की और अपने फोन बंद कर लिए।

error: Content is protected !!