राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे दोस्तों की कार को बेकाबू बस द्वारा कुचल देने की खबर सामने आयी है। घटना जयपुर के दूदू की है। जहां पर रोड़वेज बस का अचानक से टायर फट गया। जिससे कार बेकाबू हो गयी और कार को टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी। वहीं आधा दर्जन घायल हो गए है। जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौखमपुरा में गुरुवार दोपहर हुआ।
जानकारी के अनुसार जोधपुर डिपो की रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी। ईको कार अजमेर से जयपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान अचानक बस का टायर फट गया। इससे बस बेकाबू हो गई। बस डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में ईको कार बुरी तरह पिचक गई। उसके अंदर बैठे सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जयपुर की तरफ से जोधपुर डिपो की बस आ रही थी। बस का ड्राइवर साइड का आगे वाला टायर फट गया, जिससे बस डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई। कार में फंसे शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
महाकुंभ जा रहे दोस्तों की कार को बेकाबू बस ने मारी टक्कर,6 की मौत

Leave a Comment