राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाइक सवार युवकों द्वारा जेब से पैसे निकाल ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में लिखमाराम निवासी चक 4 एमकेडीए भलुरी ने दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बज्जू बाजार में 9 नवम्बर की सुबह 11 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि बाजार में सुबह के समय में बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात लोग उसकी जेब से 35 हजार रूपए निकालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
