राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नहाने गए दो युवकों के डूब जाने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के पीलीबंगा से जुड़ी है। जहां पर घग्गर नदी में नहाने गए दो युवक पानी में डूब गए। जिनमेंं एक का शव मिल गया है,जबकि दूसरे का शव अभी तक नहीं मिला है। यह हादसा 26 एसटीजी क्षेत्र के पास हुआ, जहां दोनों युवक एक ईंट-भ_े पर मजदूरी का काम कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार डूबने वाले युवकों के नाम अजय और अरुण हैं। दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं और पीलीबंगा में ईंट भ_े पर कार्य करते थे। बुधवार को वे नदी में नहाने के लिए चले गए। अनुमान है कि गहराई का अंदाजा न लगने के कारण दोनों अचानक बहाव में फंस गए और डूबने लगे।