HTML tutorial

अलसुबह दो ट्रकों में टक्कर,एक को किया पीबीएम रैफर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अलसुबह दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के वाटर सप्लई कार्यालय के सामने की है। जहां पर बीकानेर की तरफ आ रहे दो ट्रक आपस में टकरा गए। जानकारी के अनुसार पंजाब नम्बर के ट्रक ने आगे चल रहे बीकानेर नम्बर के ट्रक को टक्कर मारी। जिसके चलते दोनो ट्रक आगे से क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में पंजाब नम्बर के ट्रक के चालक के मामूली चोटें आयी है। वहीं खलासी को गंभीर चोटें आयी है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर कर दिया गया।

error: Content is protected !!