राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में दो कार्रवाई की है। एक कार्रवाई जेएनवीसी पुलिस और डीएसटी ने मिलकर की है। वहीं दूसरी कार्रवाई बीछवाल पुलिस ने की है। डीएसटी व जेएनवीसी पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लाखों रूपए की चरम जब्त की है। पुलिस टीम ने शिवबाड़ी रोड़ पर एक जगह पर चरस बेची जा रही थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर दबिश देकर करीब 467 ग्राम चरस जब्त की हे। वहीं पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गयी। पुलिस आरोपित को पकडऩे में जुटी है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज है। पकड़ी गई चरस की मात्रा 467 ग्राम है, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
वहीं बीछवाल पुलिस ने कल्याण भूमि प्रन्यास के सामने एफसीआई गोदाम रोड़ पर 27 वर्षीय युवक के पास से बिना लाइसेंस के 22.55 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो थानो की टीम ने कार्रवाई,लाखों का नशीला पदार्थ किया जब्त
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment