You are currently viewing बिना सिम के फोन चलाते और इंटरनेट से करते थे सोशल मीडिया से संपर्क-Bikaner News

बिना सिम के फोन चलाते और इंटरनेट से करते थे सोशल मीडिया से संपर्क-Bikaner News

Bikaner News दस-दस हजार के दो इनामी गिरफ्तार
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पेट्रोल पंप लूट के मामले में फरार चल रहे दो इनामी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जसरासर पुलिस थाने की टीम ने की है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दस हजार के दो इनामी को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में 12 अप्रेल 2025 को मामला दर्ज किया गया था। जिसमें बताया गया था कि बिना नंबरी स्विफ्ट कार से कई पेट्रोल पंपो में लूट की। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई कतरे हुए तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

 

इस मामले में दो आरोपी अमीन व सनी नायक फरार चल रहे थे। जिन पर दस-दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने जांच करते हुए आज अमीन खान व सनी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में चोरी,लूटपाट,डकैती के डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोीप पूर्व में चुरू,बीकानेर के थानों में दर्ज चोरी व डकैती के मुकदमों में वांछित चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी अपनी सिम का प्रयोग नहीं कर रहे थे तथा वाई फाई से इंटरनेट प्राप्त कर सोशल मीडिया एप से एक-दूसरे से संपर्क कर रहे थे। जिन्हें ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया है।