साइबर क्राइम गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डिजीटल जमाने में बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बीकानेर रेंंज पुलिस ने की है। हनुमानगढ़ की जंक्शन पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक पंजाब का रहने वाला है वहीं दूसरा बीकानेर का बताया जा रहा है।
पुलिस ने दोनो युवकों के पास से 27 मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक के अलावा 2.70 लाख की नकदी भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की सतीपुरा के पास दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे हैं। ये युवक डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाईन धोखाधड़ी जैसे मामलों में संलिप्त हैं।
सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों को रोककर तलाशी ली तो इनके पास से काफी सामान व कैश बरामद हुई। इस पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम नवदीप पुत्र इन्द्रसेन जिला फाजिल्का पंजाब व प्रमोद पुत्र संदीप 12 केवाईडी खाजूवाला जिला बीकानेर बताया।
पुलिस ने इनके पास से 27 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 95 एटीएम कार्ड, 29 बैंक पास बुक एवं 2.70 लाख रूपए की नकदी व मोटरसाइकिल जब्त की है।
Leave a Comment