राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कैंपर की टक्कर से ऊंटगाड़े पर सवार दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। हादसा चुरू के भालेरी गांव के पास हुआ है। जहां पर बुचावास गांव के पास कैंपर की टक्कर से ऊंटगाड़ा दो लोगों की मौत हो गयी। चार अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।


हादसा उस समय हुआ जब बुचावास गांव के लोग मंगलवार सुबह ऊंटगाड़ी में सवार होकर खेत जा रहे थे। गांव से निकलते ही सामने से आ रही बोलेरो कैम्पर ने ऊंटगाड़ी को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर भालेरी थाना के एएसआई हरफूल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को भालेरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को तारानगर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।






