Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बस और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। मृतकों में एक पूर्व सरपंच भी शामिल है। घटना चुरू के सुजानगढ़ की है। जहां पर सांड़वा क्ष्ेात्र में अभिलाषा कॉलेज के पास की है। जहां पर आमने-सामने से बस और कार की भिड़ंत हो गयी। जिसमें पूर्व सरपंच सहित दो की मौत हो गयी। सूचना के बाद सांडवा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में सवार दोनों मृतकों के शवों को सांडवा अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार सांडवा और बम्बू के बीच अभिलाषा कॉलेज के पास सांडवा से नोखा जा रही बस और बम्बू से सांडवा आ रही कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार तेहनदेसर के पूर्व सरपंच भींवाराम और रीड़ा निवासी रूपाराम मेघवाल की मौत हो गई। हादसे में बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए।