राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बोलेरो की टक्कर से दो लोगों की मौत हो जाने और एक के घायल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा थाना क्षेत्र की हे। जहां पर दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत हो गयी।
इस सम्बंध में नोखा निवासी कैलाश पुत्र नानूराम ने बोलेरो गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 8 दिसम्बर की रात को बोलरो चालक ने लापरवाहीे से गाड़ी चलाते हुए उसके भतीजे के टक्कर मारी। जिससे उसके भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं पारवा के रहने वाले हूणताराम मेघवाल ने आरजे-50-सीए-1163 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 8 दिसम्बर की दोपहर को आरोपित ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके पिता व साथ के टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थी के पिता की मौत हो गयी। वहीं एक घायल हो गया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment