राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। टे्रक्टर ट्रॉली के पलटने से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना रविवार को पांचू पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां पर हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ईलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पीथरासर रोड पर हुआ। जहां ट्रॉली पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां ईलाज के दौराना दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान महेन्द्र निवासी पांचू व कैलाश निवासी बगसेऊ के रूप में हुई है।
