राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ननिहाल आए हुए दो मासूम भाई-बहन की पानी में डूबने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ जिले के फेफाना थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर अराइयान गांव में मासूम भाई-बहन की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। पांच वर्षीय माहिरा और साढ़े तीन वर्षीय माहिर अपने ननिहाल आए हुए थे, जहां खेलते समय सोमवार देर शाम हादसे का शिकार हो गए। पुलिस के अनुसार दोनों बच्चे हनुमानगढ़ जिले के पल्लू क्षेत्र के ब्रह्मसर गांव से अपने मामा के घर ढाणी अराइयान आए थे।
परिजन घर के कामों में व्यस्त थे और बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे पास ही स्थित वाटर वर्क्स की डिग्गी तक पहुंच गए। बताया जा रहा है कि डिग्गी खुली हुई थी और बच्चों के पास कोई बड़ा व्यक्ति मौजूद नहीं था।जब बच्चों का काफी देर तक कुछ पता नहीं चला तो परिजन उन्हें ढूंढने निकले। काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चों के शव डिग्गी में मिले। गांव में चीख-पुकार मच गई और पूरे माहौल में मातम छा गया।