बीकानेर की दो बेटियां करेगी 30 हजार किलोमीटर की यात्रा,शहरवासियों ने दी शुभकामनाएं,देखें फोटो और वीडियो

 

 

 

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फिल्म दंगल का एक डॉयलाग है कि म्हारी छोरियां छोरा से कम है क्या। कुछ ऐसा ही करने जा रही है बीकानेर की दो होनहार और जाबांज बेटियां। आज सुबह कैप्टन चन्द्र चौधरी सर्किल से शहरवासियों की उपस्थिति में दो बेटियां 90 दिनों के मिशन पर निकल चुकी है। ये बेटियां 90 दिनों में 30 हजार किलोमीटर की यात्रा बाइक पर करेगी।
आज सुबह कैप्टन चन्द्र चौधरी सर्किल पर शहर के लोगों ने बेटियां का स्वागत किया। इससे पहले निर्मला गोदारा और अंजना राठौड़ ने कैप्टन चन्द्र चौधरी को माल्यार्पण कर आर्शीवाद लिया।

इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहें और दोनो होनहारों की एक-एक बात को गौर से सुना और हौसलों को सलाम किया। इस सम्बंध में निर्मला गोदारा ने बताया कि पहले भी दोनो विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क उमलिंग ला की यात्रा भी सफलतापूर्वक पूरी कर चुकी है। गोदारा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान इस यात्रा का श्रैय वह अपने माताजी को देती है। गोदारा ने बताया कि इस दाौरान वह महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर आगे बढ़ेंगी। वर्तमान में निर्मला पंजाब नेशनल बैंक, वडोदरा में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

अंजना राठौड ने बताया कि हम दोनो पहले भी एक यात्रा पूर्ण कर चुके है। यह दूसरी यात्रा है जो कि 90 दिनों तक चलेगी। यात्रा का पहला पड़ाव दिल्ली होगा, जो भारत के दिल के रूप में जाना जाता है। इसके बाद उत्तर की ओर बढ़ते हुए, वे पूर्वोत्तर, दक्षिण, मध्य भारत और गुजरात होते हुए राजस्थान वापस आएंगी।

अंजना राठौड़, जो जयपुर में अध्यापिका है ने मोबाईल के बढ़ते उपयोग एवम् मानसिक तनाव को देखते हुए ,इस यात्रा के माध्यम से स्क्रीन टाइम और मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व पर जागरूकता फैलाने का काम करेंगी। इस यात्रा का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि दोनों राइडर्स हर दिन योगाभ्यास करेंगी, जिससे योग के महत्व को भी देशभर में फैलाने का प्रयास किया जाएगा। अंजना और निर्मला की यह यात्रा साहस, संकल्प और समाज में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है।

इस दौरान निर्मला और अंजना के माता-पिता के साथ अधिवक्ता सहीराम गोदारा,कांग्रेस नेता शिवलाल गोदारा,अधिवक्ता विजय दीक्षित,सुनीता दीक्षित,भाजपा के लक्ष्मण मोदी,सीताराम सियाग,अधिवक्ता नरेन्द्र पुरी,गोपाल सिंह,दिनेश ज्याणी,राजाराम,रामरख सियाग,श्रीराम सियाग,सरपंच हेमंत यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!