राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। मंगलवार देर रात बारिश के बाद करंट की चपेट में आने से दो गाय की मौत हो गई। घटना पवनपुरी में शनि मंदिर के पास की है। दो गाय की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और गाय के साथ मौके पर जाम लगा दिया । स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये और टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसएचओ कुलदीप चारण मौके पर पहुँचे। प्रशासनिक अधिकारियों की काफ़ी समझाईश के बाद लोगो ने जाम खोला।
