राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। घटना हदां पुलिस थाना क्षेत्र के खिंदासर रोही की है। जहां पर पानी की टंकी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार नखतसिंह और जीतूङ्क्षसह नाम के दो बच्चे रोही में पशु चरा रहे थे। इसी दौरान पानी की प्यास लगी तो जीतूसिंह पास के एक खेत में पानी पीने के लिए गया। जहां पर जीतूूसिंह पानी में गिर गया। जीतूङ्क्षसह को डूबता देख नखतङ्क्षसह भी पानी में कूद गया। जिसके चलते दोनो की मौैत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को निकालकर मोर्चरी में रखवाया है ।
