राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में लगातार नशीले पदार्थो पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए लाखों की स्मैक के साथ दो भाईयों को गिरफ्तार किया है। नोखा सिओ हिमांशु शर्मा व थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कार को रोका ओर पुछताछ की। संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार में मौजूद दोनो युवकों के पास से 22 ग्राम स्मैक मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने स्वरूप व विशाल नाम के युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनेा युवक भाई है। पकड़ी गयी स्मैक की बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपित के पास से कार को जब्त किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दे कि बीते दिनों भी पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 200 ग्राम स्मैैक जब्त की थी।
लाखों की स्मैक के साथ दो भाई गिरफ्तार,कार जब्त
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment