राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में शव मिलने की खबर सामने आयी है। यह शव मुक्ताप्रसाद क्षेत्र और जेएनवीस क्षेत्र में मिले है। मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में युवक का शव मिला है। वहीं जेएनवीसी क्षेत्र में महिला का शव मिला है। मुक्ताप्रसाद पुलिस थानाधिकारी धीरेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि रामपुरा बस्ती में रहने वाले महेन्द्र सिंह नाम के युवक का शव मिला है। फिलहाल जारी है। वहीं जेएनवीसी थाना क्षेत्र के पवनपुरी में एक घर में महिला का शव मिला है। महिला का नाम रीना बताया जा रहा है। जो कि घर में अकेली रहती थी। दोनो शव को असहाय सेवा संस्थान और खदिम खिदमतगार सोसायटी के सेवादारों ने एबुलेंस के माध्यम से पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। शव को ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई,असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के राजकुमार खडग़ावत , लक्ष्मण सिंह इमरान, मो जुनैद, ताहिर हुसैन, रमजान,मो सतार, इरफान, अयूब लोदा,आदि के सहयोग से पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।








