राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पानी में बहकर दो लाशे मिलने की खबर सामने आयी है। घटना बज्जू ओर पूगल पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां दो लाश बहकर आयी है। इस सम्बंध में लोकेश सेवग ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 961 हेड मुख्य आईजीएनपी नहर में 16 अगस्त की शाम की 6 बजे के आसपास अज्ञात व्यक्ति की लाश नहर में बहकर आयी। वहीं पूगल थाने में भी गौतम कुमार ने रिपोर्ट दी हे। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश इंदिरा गांधी नहर में बहकर आयी। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।