You are currently viewing दो बाइक चोर गिरफ्तार,दस बाइक बरामद,आगे बेचते थे फर्जी कागजात से-Bikaner News 

दो बाइक चोर गिरफ्तार,दस बाइक बरामद,आगे बेचते थे फर्जी कागजात से-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में लगातार बढ़ती बाइक चोरियों को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है और चोरों को पकडऩे में जुटी है। इसी कड़ी में नापासर पुलिस ने दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया हे। जिनसे कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है। नापासर पुलिस ने बाइक चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 10 बाइक के साथ दो को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से फर्जी दस्तावेज भी मिले है।

 

पुलिस के अनुसार क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी कर फर्जी आरसी सहित दस्तावेज तैयार कर आगे बेचान करने के आरोपी दीपक मेघवाल व कार्तिक मेघवाल को गिरफ्तार कर दस बाइक बरामद की। पुछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों से करीब दस बाइक को बेच दिया। पुलिस ने इसके बाद बेची हुई बाइक को वापस बरामद किया ओर थाने लायी गयी। वाहनों के असली मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही है।