Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जमीनी विवाद के मामले में वांछित चल रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने करीब चार माह पुराने मामले में यह कार्रवाई की है। इस सम्बंध में 27 मार्च को किशन गहलोत ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके पडोसियों द्वारा पूर्वजाों की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। जब हमने उन लोगों को अवैध निर्माण करने से रोका तो विवाद हो गया।
जिसके बाद यूआईटी की टीम ने मौके पर आकर अवैध निर्माण रूकवाया लेकिन आरोपियेां ने फिर से निर्माण शुरू करवाया दिया। जब मना तो आरोपियेां ने परिवादी के भाई विष्णु सिर व शरीर पर वार किए। जिससे उसके चोटें आयी। इस दौरान उसके परिवार के अन्य लोगों के भी इस हमले में चोटें आयी है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मामले में वांछित चल रहे हनुमान प्रसाद और मानवेन्द्र सोंलकी को गिरफ्तार किया है। जिनसे मामले की पुछताछ जारी है।