गूगल पर भरोसा कर बता दी जानकारी और हो गई ठगी,साइबर के सहयोग से मिली राहत

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फ्लाइट की टिकट को लेकर साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्मी के हवलदार को पैसे वापस दिलवा दिए है। इस सम्बंध में परिवादी हवलदार आर्मी केंट शेख कलित ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसने एक फ्लाइट की टिक्ट बुक करवाई थी। जिसके पैसे ज्यादा होने के चलते उसे वापस कैंसिल के लिए गूगल पर नम्बर खोजे तो एक नम्बर मिले। वो नम्बर जब डायल किए तेा दूसरी तरफ से बात करने वाले ने कहा कि वो कंपनी का सदस्य बोल रहा है।

 

ठग ने ऐसा बोलकर परिवादी को फोन पे पर जाकर कुछ करने को कहा। परिवादी ठग की बातों में आकर जैसा बोला वैसा कर दिया लेकिन कुछ ही मिनटों में पैसे कटने का मैसेज आया तो परिवादी को पता लगा की ठगी हो गयी। जिसके बाद परिवादी ने साइबर में शिकायत करते हुए बताया कि उससे 87063 रूपए की ठगी हो गयी। जिसके बाद साइबर की टीम ने फोनपे के नम्बर को ट्रांजेक्शन को ट्रेस किया और 5 दिसम्बर पैसे वापस रिफण्ड करवाएं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!