राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सीवरेज में ट्रक के धसने की खबर सामने आयी है। घटना रानी बाजार क्षेत्र की है। जहां पर मुख्य रोड़ पर सीवरेज में ट्रक धस गया। जानकारी के अनुसार सिवरेज की वजह से सड़क पुरी तरीके से खोखली हो रखी थी और जैसे ही ट्रक उसके ऊपर से गुजरा तो सड़क के साथ ट्रक भी धस गया। ट्रक के पिछले पहिए सड़क में धस गए हैं। गनीमत रही कि किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई। सड़क पर ट्रक के धस जाने से आवागमन भी काफी समय तक बाधित रहा। बता दे कि बीकानेर लंंबे समय से सीवरेज का काम कछुए की रफ्तार से चल रहा है। जिसके चलते शहर की हर दूसरी गली ब्लॉक है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment