Road Accident राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक द्वारा दो लोगों को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 62 एफसीआई गोदाम के पास 21 मार्च की दोपहर की है। इस सम्बंध में निखिल डंगोरिया ने ट्रक चालक के खिलाफ मुुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे व उसके दोस्त को टक्कर मारी। जिससे दोनो गिर गए और चोटें लगी। पुलिस ने प्राथी्र की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।