राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रक ड्राइवर द्वारा मालिक को चूना लगाने का मामला सामेन आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में बिग्गाबास रामसरा के रहने वाले बेगाराम पुत्र गणपत राम ने तोलाराम पुत्र मोहनराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 31 दिसम्बर से 3 जनवरी के बीच की हे। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसने आरोपित को ट्रक ड्राइवर के रूप में रखा। जिसके बाद प्रार्थी ने ट्रक ड्राइवर को इंश्योरेंस के नाम पर 70 हजार रूपए दिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके ट्रक की ट्रॉल व टायरों को बेच दिया साथ ही इंश्योरेंस के लिए दिए पैसों का भी गबन कर लिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके बैंक खाते से भी पैसे निकाले। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।