राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने और दोनो गाडिय़ों में आग लग जाने की खबर सामने आयी है। घटना देशनोक से तीन किलोमीटर पहले बीकानेर की तरफ दोपहर करीब 4 बजे के आसपास की है। जहां पर आमने-सामने बाइक और ट्रक की भिड़ंत हो गयी। जिसमें बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी है वहीं दो युवक घायल हो गए है। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पातल भिजवाया गया है। इस सम्बंध में एएसआई हनुमंत सिंह ने बताया कि आमने-सामने दोनो गाडिय़ां भिड़ी। जिसके बाद दोनो गाडिय़ों में आग लग गयी। हनुमंत ङ्क्षसह ने बताया कि बाइक सवार जेठु की हादसे में मौत हो गयी है।
