-अमृत-2 में खामियोंं को लेकर आयुक्त से मिले पार्षद प्रफुल्ल हटीला
-शहर में गढ्ढें और लीकेज को ठीक करवाने की मांग
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में बीते कई महीनों से अमृत-2 के तहत शहर में सीवरेज की नई लाइन डाली जा रही है। इसी को लेकर आज वार्ड 71 के पार्षद प्रफुल्ल हटीला ने निगम आयुक्त से मिलकर ध्यान आकर्षित करवाया है। पार्षद हटीला ने बताया कि अमृत-2 के तहत शहर में सीवरेज की लाइन व गढ्ढे भरने का काम जारी है लेकिन ठेकेदार द्वारा पारदर्शिता के साथ काम नहीं किया जा रहा है। पार्षद हटीला ने आरोप लगाया कि कुछ जगहों तो लम्बे समय से गढढ़्े पड़े है। जिनको सही नहीं करवाया जा रहा है। जिसके चलते आए दिन गढ्ढों में गिरने से दुर्घटना हो रही है। ऐसा हाल शहर के अनेक स्थानों पर है। पाष्रद ने मांग की है कि जल्द से जल्द इसका निराकरण करवाया जावे ताकि आमजन को राहत मिल सके। बता दे कि शहर में बीते करीब 7-8 महीने से काम चल रहा है लेकिन राहत की बजाय यह मुसीबत बन रही है।
Leave a Comment