रिजल्ट के बाद हनुमान बेनीवाल का बयान कर रहा है ट्रैंड,बोले-हमें जिसने छुरा घोंपा बीजेपी ने उसी को दूल्हा बनाया

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान उपचुनाव में करीब 16 वर्षो के बाद खींवसर में भाजपा का फूल खिलाा है। भाजपा के रेवंतराम डांगा ने आरएलपी की उम्मीदवार कनिका बेनीवाल को हरा दिया। लगातार 16 वर्षो तक यहां पर हनुमान बेनीवाल और उनका ही उम्मीवार जीते थे। करीब 16 सालों बाद डांगा ने भाजपा को यहां गुलाल लगाने का मौका दिया है।

जिसके बाद से ही सोशल मीडिया एक्स पर हनुमान बेनीवाल ट्रैंड कर रहे है। बेनीवाल के ट्रैंड करने की वजह मतगणना के दौरान का भाषण है। यह भाषण चुनावी नतीजों के आखिरी दौर का है।
जिसमें बेनीवाल अपने समर्थकों से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ये हार-जीत तो चलती रहती है। समर्थकों के सामने बेनीवाल ने जमकर डांगा व भाजपा पर हमला किया। बेनीवाल ने कहा कि भाजपा ने सता का दुरूपयोग किया और कांग्रेस-भाजपा मिलकर चुनाव लड़ा है।

बेनीवाल ने कहा कि जो हमारी पीठ में छुरा घोंपकर किया है। बीजेपी ने उसी को अपना दुल्हा बनाया है। बीजेपी के पास तो अपना उम्मीदवार भी नहंी है। जिसके बाद से लगातार बेनीवाल समर्थकों द्वारा हनुमान बेनीवाल हैश टैग के साथ पोस्ट किए जा रहे हैं। कार्यकर्ता लगातार सोशल मीडिया पर अपने नेता की हौसला अफजाई कर रहे हैं।
वहीं देर शाम को बेनीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सता का दुरूपयोग किया गया है लेकिन हम फिर भी हर विधानसभा के मुकाबले इस बार 15 हजार अधिक वोट प्राप्त किए है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!