266 तहसीलदार के तबादलें,बीकानेर में हुआ ये बदलाव-Rajasthna News 

Rajasthna News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए है। इसी कड़ी में सरकार ने बुधवार देर रात को 266 तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले किए हैं। बता दें कि इससे पहले बीते साल अक्टूबर माह में तहसीलदार और नायब तहसीलदार की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई थी। इस सम्बंध में राजस्व मंडल के निबंधक महावीर प्रसादने आदेश जारी किए है।

आदेशो के अनुसार बिहारी लाल को बज्जू से हदा,दिनेश कुमार बिश्नोई को बज्जू से जैसलमेर,श्रीवर्धन शर्मा को अनूपगढ़ से श्रीडूंगरगढ़ तहसीलदार लगाया गया है। कुलदीप मीणा को डूंगरगढ़ से पल्लू,दिव्या चावला को बीकानेर से गंगानगर,हरिराम को अजमेर से बीकानेर,कृष्णपाल सिंह को जसरासर से जोधपुर,दर्शना को गंगानगर से बीकानेर,कमलेश सिंह को खाजूवाला से छतरगढ़,विवेक चौधरी को छतरगढ़ से जसरासर,सवाई सिंह को जैसलमेर से कोलायत,अनिल कुमार को कोलायत से सीकर तहसीलदार लगाया गया है।

 

तोलाराम को बीकानेर से राजसमंद,उत्तम चंद को बीकानेर से भीलवाड़ा,रामचंद्र को नव पदोन्नति के बाद बीकानेर से बाड़मेर,मदन सिंह यादव को रणजीतपूरा से बज्जू,तेजपाल को बीकानेर से नागौर,मोतीलाल को बीडीए से उपनिवेशन में तहसीलदार लगाया गया है।

 

सुरेंद्र कुमार को बीकानेर से अलवर,नितीशकांत को जयपुर से बीकानेर,राजकुमारी को बीकानेर से नागौर,योगेश कुमार को सीकर से बीकानेर पीडब्ल्यूडी लगाया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!