HTML tutorial

शिक्षा विभाग में तबादलें,प्रिंसिपलों को किया इधर-उधर





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तबादलों का दौर लगातार जारी है। आज शिक्षा विभाग ने तबादलें किए है। जिनमें 40 प्रिंसिपल को इधर से उधर किया गया है। इस लिस्ट में चालीस प्रिंसिपल का ट्रांसफर हुआ है और 39 अकेले दौसा जिले से जुड़े हैं। कुछ को दौसा में ही इधर-उधर किया गया है तो कुछ को बाड़मेर-बांसवाड़ा लगाया गया है। वहीं लेक्चरार और ग्रेड सेकंड टीचर्स के भी ट्रांसफर किए गए हैं। ग्रेड थर्ड टीचर्स के तबादलों पर रोक है, इसके बाद भी राज्य सरकार ने ऐसे टीचर्स को इधर उधर किया गया हे। इन तबादलों को उप चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रिंसिपल की जो लिस्ट जारी की है, उसमें चालीस प्रिंसिपल को इधर-उधर किया गया है। इसमें 39 प्रिंसिपल दौसा के हैं। कुछ प्रिंसिपल को दौसा से बाडमेर और जैसलमेर लगाया गया है। वहीं कुछ का तबादला अन्य जिलों से दौसा किया गया है।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी लिस्ट में झेलमपुरा, रामपुरा, राताखेत, मांगा राठौरी,वैलवाड़ी, राठौड़ों का गुड़ा, काड़ाफाला, देवाना से ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर हुए हैं। माना जा रहा है उपचुनावों की आचार सङ्क्षहता को देखते हुए ये तबादलें किए गए है।

error: Content is protected !!