राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लगातार बढ़ती चोरियों को लेकर हर कोई डर में है कि ना जाने कब उनके वारदात हो जाए। लगातार चोर बेखोफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसी ही खबर हनुमानगढ़ के पल्लू क्षेत्र से सामने आयी है। जहां पर धीरदेसर में एक बड़ी चोरी हुई है। इस संबंध में पल्लू पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पल्लू थाना पुलिस ने बताया कि मकान मालिक ओंकारनाथ ने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि रविवार रात को घर में घुसे अज्ञात चोरों ने मेरी पत्नी रत्ना देवी के बालों की चोटी में बंधी चाबी निकाली। इसके बाद कमरे का ताला खोलकर उसमें रखे नकदी, जेवरात और बर्तनों से भरे संदूक उठा लिए। वारदात के परिवार के सभी लोग सो रहे थे।
उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी। सुबह 3 बजे जब रत्ना देवी की नींद खुली तो उन्होंने कमरे का गेट खुला देखा। जब उन्होंने अपनी बालों की चोटी में हाथ मारा तो वहां से चाबी गायब थी। चोर तीनों संदूक को गांव से दूर ले गए। वहां संदूकों के ताले तोड़कर 16 लाख रुपए की नकदी, 22 तौला सोना और करीब एक किलोग्राम चांदी के जेवरात-बर्तन निकाल लिए। खाली संदूक वहीं छोड़कर भाग गए।