Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जमीन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में पाबूबारी के बाहर रहने वाले लालचंद पुत्र गोविंदराम मेेघवाल ने कंवर सेन,गणपत,शिवरतन,विधा,संतोश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शिवबॉडी में 19 जुलाई 2024 की है। परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसे जमीन लेनी थी। जिसके चलते वह आरोपित के संपर्क में आया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे जमीन दिखाई और जमीन बेचने के नाम पर 70 लाख रूपए ले लिए लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहंी करवायी और धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।